गुमला, सितम्बर 17 -- गुमला संवाददाता । जिले में हाल के महीनों में अनाथ हुए बच्चों की खबरों ने प्रशासन को गहराई से झकझोर दिया है। विभिन्न कारणों से माता-पिता खो चुके इन मासूमों की संख्या अब तक लगभग 25 हो चुकी है। इनमें से अधिकांश मामलों में सड़क दुर्घटनाएं प्रमुख कारण रही हैं। इन परिस्थितियों पर गंभीर पहल करते हुए उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने स्वंय जिम्मेदारी अपने हाथों में ली और सभी बच्चों को सरकारी योजनाओं से शीघ्र जोड़ने का संकल्प जताया।उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बाल कल्याण समिति व प्रखंड स्तर के अधिकारी परिवारों से सीधे मिलें और बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया प्राथमिकता से शुरू करें। इस बीच यह भी पाया गया कि अधिकांश परिवारों के पास आधार कार्ड,मृत्यु प्रमाण पत्र, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र जैसे बुनियादी दस्तावेज उपलब्ध नहीं...