सराईकेला, अगस्त 26 -- सरायकेला, संवाददाता उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सोमवार को औचक क्षेत्र भ्रमण के क्रम में राजनगर प्रखंड की राजनगर पंचायत स्थित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया। पाठशाला की आधारभूत संरचना, प्रशिक्षण कार्यक्रम, किसानों की सहभागिता एवं संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। संबंधित पदाधिकारियों को खाली पड़े पशु शेड में शीघ्र पशुओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने, फलदार पौधों के बीच इंटर क्रॉपिंग को प्रोत्साहित करने तथा बतख पालन (अंडा एवं मांस उत्पादन दोनों) को पुनः प्रारंभ कर किसानों की आय वृद्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में डुमरडीहा पंचायत स्थित चापड़ा तसर बागान का भी निरीक्षण किया गया। स्थानीय लाभुकों से तसर उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया कोकून का संकलन, धागा निर्माण, विपणन की स्थिति एवं आय संवर्धन की संभावनाओं पर जान...