पलामू, दिसम्बर 27 -- मेदिननीगर, प्रतिनिधि। नगर निगम के वार्ड नंबर 17 रेड़मा छेछानी टोला निवासी रजनीकांत मिश्रा ने अपने पुत्र रोहित कुमार मिश्रा को सत्र 2024-26 के 11वीं की परीक्षा में सभी विषयों में परीक्षा में उपस्थिति के बाद भी दो विषयों के परीक्षा अनुपस्थित दर्शाए जाने की शिकायत की है। उपायुक्त को दिये गए आवेदन में कहा गया है कि उनका पुत्र रोहित कुमार बीएस इंटर कॉलेज कुंवरबांध पाटन का छात्र है। 11वीं इंटर विज्ञान संकाय के सभी विषयों की परीक्षा संत तुलसीदास इंटर कॉलेज रेहला में दिया था। जिसका रोल नंबर 10018 है। किंतु गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा में अनुपस्थित दिखाते हुए झारखंड अधिविद्य परिषद् ने परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया है,जो अत्यंत ही लापरवाह और अनियमितता को दर्शाता है। संबधित पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण उनका पुत्र रोहित का ...