रांची, सितम्बर 8 -- खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त आर. रॉनिटा ने सोमवार को कदमा स्थित प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेएसएलपीएस के माध्यम से यूनिट के बेहतर संचालन का निर्देश दिया। उन्होंने कटहल, आलू, स्वीट पोटैटो, केला सहित स्थानीय उत्पादों के वैज्ञानिक प्रोसेसिंग, कैनिंग और पैकेजिंग पर बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि चिप्स, आटा और अन्य सामग्री बनाकर बाजारोन्मुखी उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए, ताकि किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिले और जिले के उत्पाद अन्य राज्यों तक पहुंचे। उन्होंने एफपीओ से जुड़ी महिला दीदियों का उत्साहवर्धन किया और गुणवत्तायुक्त उत्पादन कर खूँटी के उत्पादों को नया बाजार दिलाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...