सराईकेला, जनवरी 24 -- सरायकेला । शनिवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली मुख्य परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत की गरिमामयी उपस्थिति रहे।अंतिम पूर्वाभ्यास में कुल 09 (नौ) प्लाटूनों ने भाग लिया, जिनमें केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 134वीं बटालियन की 01 टुकड़ी, सशस्त्र सीमा बल, रांची की 01 टुकड़ी, जिला पुलिस बल, सरायकेला-खरसावां (पुरुष) की 01 टुकड़ी, जिला पुलिस बल (महिला) की 01 टुकड़ी, गृह रक्षक की 01 टुकड़ी, सेंट जेवियर्स विद्यालय, गम्हरिया, जवाहर नवोदय विद्यालय, सिजुलता, सेंट फ्रांसिस विद्यालय, सरायकेला तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सरायकेला की टुकड़ियाँ सम्मिलित रहीं।इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी बालिका वि...