कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा। पिछले दिनों उपायुक्त ऋतुराज द्वारा जिले के पाँच टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निक्षय मित्र बनने की पहल की गई थी। इसी क्रम में आज उपायुक्त द्वारा संबंधित टीबी मरीजों को पोषण युक्त आहार का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल के डीपीएम महेश कुमार ने भी निक्षय मित्र बनते हुए दो टीबी मरीजों को गोद लिया और उन्हें पोषण युक्त आहार प्रदान किया। इस अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. रमण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों से आगे आने की अपील की तथा मरीजों को नियमित दवा सेवन और पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...