फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। आईजीआरएस के निस्तारण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। अफसर आवेदक से संपर्क भी नही कर रहे हैं। सोमवार को आईजीआरएस के निस्तारण से संबंधित बैठक में डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने लापरवाही बरतने वाले उपायुक्त उद्योग, तहसीलदार अमृतपुर, एक्सईएन बिजली समेत दस अफसरों को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी बैठक में डीएम ने कहा कि आवेदकों से वार्ता न किया जाना अनुशासनहीनता है। तहसीलदार अमृतपुर, कायमगंज, उपायुक्त उद्योग, बीडीओ राजेपुर एक्सईएन आवास विकास, एक्सईएन जल निगम ग्रामीण, एक्सईएन बिजली, पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर, सीडीपीओ कमालगंज, नवाबगंज को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अफसर रोजाना आफिस पहुंचकर आईजीआरएस चेक करें। निस्तारण भी अपनी निगरानी ...