पीलीभीत, जनवरी 7 -- पीलीभीत। उपाधि महाविद्यालय में तीन फरवरी को पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। महाविद्यालय की स्थापना के बाद से वर्ष 1964 से अब तक बीए, बीएससी, बीकॉम एवं विभिन्न परास्नातक पाठ्यक्रमों से उत्तीर्ण हजारों छात्र-छात्राएँ आज देश-प्रदेश के विभिन्न भागों में उच्च पदों पर आसीन हैं। कोई प्रशासनिक सेवाओं में अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है, तो कोई शिक्षा, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, कानून, व्यवसाय, राजनीति एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। प्राचार्य डॉ. दुष्यन्त कुमार ने बताया कि सभी पुरातन छात्रों के अनुभव और मार्गदर्शन से वर्तमान पीढ़ी को न केवल शैक्षणिक बल्कि व्यावहारिक जीवन में भी दिशा प्राप्त होगी। सम्मेलन के दौरान पुरातन छात्र समिति का लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया जाएगा। इसके बाद समिति...