नई दिल्ली, अगस्त 31 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 125वें कार्यक्रम के जरिए देश के नाम अपना संदेश दिया। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हाल में आई प्राकृतिक दुर्घटनाओं, जम्मू-कश्मीर की उपलब्धि, शहडोल के फुटबॉल गांव का जिक्र, सोलर लाइट से किसानों को लाभ और स्वदेशी अपनाने मुद्दों पर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने त्योहारों के मौसम में स्वदेशी अपनाने पर भी जोर दिया।प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं: पीएम मोदी सबसे पहले मॉनसून के मौसम में देश के विभिन्न राज्यों में आ रही प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने बचाव कर्मियों द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा,"इस मॉनसून के मौसम में, प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में बाढ़ और भूस्खल...