अररिया, अगस्त 30 -- पलासी के कोढ़ेली व तरबी में उपस्वास्थ्य केंद्र शुरू, खुशी उपस्वास्थ्य केंद्र खुलने से ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पलासी, (ए.सं) पलासी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने को लेकर पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को प्रखंड के ब्रह्कुम्बा पंचायत के दौलतपुर व तरबी में उपस्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ वार्ड सदस्य रितेश कुमार व बीएचएम चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। वही गुरुवार को डेहटी उत्तर में कोढ़ेली में मुखिया राम कृपाल विश्वास व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जहांगीर आलम ने उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद मुखिया राम कृपाल विश्वास ने बताया कि गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से अब लोगो को छोटे मोटे...