गढ़वा, नवम्बर 3 -- मझिआंव। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोरबे में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार मौर्य के नेतृत्व में जागरूकता अभियान सोमवार को चलाया गया। जागरूकता अभियान विद्यालय परिसर से चलकर मेन रोड बजरंगबली चौक व सूर्य मंदिर होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। उस दौरान प्रधानाध्यापक ने अविभावकों को जागरुक करते हुए कहा कि जो बच्चे विद्यालय में नामांकित हैं उन्हें निश्चित रूप से स्कूल भेजें ताकि बच्चे का मानसिक व कौशल विकास के साथ शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्हें कहा गया कि जैक बोर्ड के निर्देशानुसार सभी बच्चों की विद्यालय में 75% उपस्थिति अनिवार्य है। 75% से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय में पंजीयन और बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जाएगा। उसकी सारी जवाबदेही छात्...