बिहारशरीफ, जून 18 -- उपलब्धि : कराटा में 3 खिलाड़ियों ने गोल्ड समेत झटके 3 मेडल देहरादून में नेशनल कराटे प्रतियोगिता में लहराया परचम देश से 3 हजार खिलाड़ी प्रतियोगिता में हुए थे शामिल फोटो : कराटा मेडल : देहरादून में चौथी कियो सब जूनियर, कैडेट एवं जूनियर नेशनल कराटे प्रतियोगिता 2025 के विजेता खिलाड़ी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा जिला के 3 कराटे खिलाड़ियों ने बिहार का नाम रौशन किया है। एक गोल्ड समेत तीन मेडल अपने नाम किया। देहरादून में चौथी कियो सब जूनियर, कैडेट एवं जूनियर नेशनल कराटे प्रतियोगिता 2025 में खिलाड़ियों ने परचम लहराकर जिला का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता 12 से 15 जून तक देहरादून में कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन की देखरेख में हुई। होनहार खिलाड़ी अर्जुन ने 12 वर्ष पुरुष एकल कुमिटे 55 केजी) वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। सौरभ शर्...