जमुई, जनवरी 23 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा प्रखंड के आदिवासी बहुल आस्ता गांव में विशेषकर अनुयसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रहे एकलव्य प्लस टू मॉडल आवासीय विद्यालय के बच्चों को संसाधन व सुविधाएं मिलीं तो आज वे शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी ऊंची उड़ान भरते दिख रहे हैं। महज पांच साल ही पुरानी इस स्कूल के बच्चों ने पंचायत,प्रखंड व जिला से लेकर जौहर व जलवा दिखाने के बाद,अब तो प्रदेश के स्तर भी अपनी खेल प्रतिभा के दम पर यह साबित कर दिया है कि वे भी किसी से कम नहीं हैं। एकलव्य के बच्चों ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए स्कूलों की राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 'मशाल गेम्स' में सेकेंड स्टेट टॉपर का मुकाम हासिल कर प्रदेश में भी अपनी प्रतिभा का परचम फहरा दिया है। गुरूवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित वार्...