नई दिल्ली, अगस्त 29 -- शिवसेना (ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान चमत्कार हो सकता है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि विपक्षी इंडिया गठबंधन NDA को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह एकजुट है। इस दौरान उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि उपराष्ट्रपति के पद की एक गरिमा होती है और ऐसे व्यक्ति का ही चुनाव किया जाना चाहिए जो इस गरिमा को बनाए रखे। इससे पहले उद्धव ने शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात भी की है। बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव होने हैं। उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "आने वाला चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि उपराष्ट्रपति के पद की एक गरिमा होती है और इस गरिमा को कायम रखने के ...