नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन निर्वाचित हुए हैं। मंगलवार को आए रिजल्ट ने सभी को हैरान किया है, क्योंकि राधाकृष्णन के खाते में उम्मीद से करीब 14 वोट ज्यादा पहुंचे हैं। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि विपक्ष के कई सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की है और एनडीए उम्मीदवार का साथ दिया है। वहीं, विपक्ष से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।यहां समझें नंबर गेम राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए के पास 427 सांसदों के वोट थे। वहीं, जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई वाली YSRCP के 11 सांसद भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दे रहे थे। अब उनको मिले अतिरिक्त 14 मतों को लेकर कई चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में चल रही हैं। इधर, विपक्षी गठबंधन INDIA के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को मिले 15 वोट अवैध ...