गोपालगंज, जनवरी 20 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के उपरछंटा गांव में सोमवार की सुबह चार कट्ठा जमीन के बंटवारे को लेकर 50 वर्षीय सोना देवी की धारदार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या के मामले में थावे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर चार से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि मृतका सोना देवी, चंद्रमा महतो की पत्नी थीं। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि हत्या में किस प्रकार के धारदार हथिया...