मोतिहारी, सितम्बर 6 -- पताही, निसं। बखरी उच्च विद्यालय के मैदान में उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के आवास पर शनिवार को एनडीए गठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता की बैठक की गयी। अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमीरुल हक ने किया तथा संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष टुनटुन सिंह के द्वारा की गई। आगामी दस सितंबर को पताही प्रखंड के बखरी स्थित श्री श्याम सुंदर पाठक उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होने वाली एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहारी के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आगमन को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता ने कार्यकर्ता को संबोधित करते कहा कि पहले की सरकारों में सड़के नहीं थी पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गांव से लेकर शहर तक सड़कों का जाल बिछाया जा ...