मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- बंदरा। तेपरी उर्फ हसननगर पंचायत के उपमुखिया पर वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए बुधवार को पंचायत सचिव व बीडीओ कार्यालय को आवेदन दिया है। इसमें उपमुखिया पर बैठक नहीं बुलाने, पंचायत में संचालित योजनाओं की जानकारी सदस्यों को नहीं देने, पंचायत योजनाओं को मनमाने ढंग से करवाने, पंचायत कार्यालय से अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया है। 15 दिनों के अंदर बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन करवाने की मांग की गई है। आवेदन पर सदस्या संजू देवी, चंदेश्वर पासवान, सुरेश महतो, सुमित्रा देवी, कुमारी मीनाक्षी, रंजू देवी, नसीता खातून, मुकेश कुमार साह, गुड़िया कुमारी और सिकंदर कुमार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...