लखीसराय, जुलाई 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक डीएम के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण, जागरूकता बढ़ाने और संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें उपभोक्ता शिकायत निवारण तंत्र को सुदृढ़ करना, बाजार में गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना और उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा देना शामिल रहा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ता शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और उपभोक्ता अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाए। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने खाद्य वस्तुओं की गुण...