किशनगंज, सितम्बर 27 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित निवारण एवं उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पखवाड़ा, 2025 अवधि में विद्युत विभाग द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन शुक्रवार को ठाकुरगंज सब-डिवीजन पावर हाउस कैंपस में सहायक विद्युत अभियंता मधुकर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल के साथ भाजपा नेता बिजली प्रसाद सिंह भी उपस्थित हुए। शिविर में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट नि:शुल्क बिजली योजना, स्मार्ट मीटर की जानकारी, बिल सुधार, नए कनेक्शन, शिकायत निवारण एवं विद्युत सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। आयोजित इस एक दिवसीय शिविर में कल 66 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 14 का निष्पादन तत्काल ही कर दिया गया बाकी 52 आवेदक का निपटारा जांच कर किया जाएगा। शिविर में कार्यपालक विद्युत अभियंता बहाद...