आरा, दिसम्बर 24 -- - उपभोक्ता दिवस की तैयारियों की समीक्षा आरा, हमारे संवाददाता। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के सफल आयोजन एवं आवश्यक तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस दौरान कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन, उपभोक्ता जागरूकता गतिविधियों की रूपरेखा तय करने और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के प्रभावी प्रचार-प्रसार के आवश्यक निर्देश दिए गए। डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, शिकायत निवारण तंत्र की जानकारी देने तथा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही बताया कि उपभोक्ता हितों की रक्षा प्रशासन ...