मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- स्मार्ट मीटर के प्रति उपभोक्ताओं में विश्वास पैदा करने के लिए पावर कारपोरेशन काफी जतन कर रहा है। अब पुराने मीटर से स्मार्ट मीटर की रीडिंग चेक होगी। इसके लिए शहर में कुछ उपभोक्ताओं के यहां पर पुराने मीटर के साथ स्मार्ट मीटर भी लगाए गए है। दोनों मीटर की रीडिंग और बिजली खपत की जांच स्वयं अधीक्षण अभियंता शहरी करेंगे। जनपद में स्मार्ट मीटर को लेकर काफी विरोध बना हुआ है। पावर कारपोरेशन की टीम कई बार उपभोक्ताओं के विरोध का सामना कर चुकी है। अब विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं में स्मार्ट मीटर के प्रति विश्वास पैदा करने में लगे हुए है। उनके द्वारा स्मार्ट मीटर की खूबी बताई जा रही है। शहर के कुछ उपभोक्ताओं के आवास पर पुराने मीटर के साथ स्मार्ट मीटर भी लगाया गया है। यह दोनों मीटर करीब दो माह तक उपभोक्ता के यहां पर लगे रहेगे। शहर...