गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग गोपालगंज की तरफ से बुधवार को आयोग के कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष जनार्दन त्रिपाठी ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा, तभी वे लोग ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे। कहा कि वर्ष 2019 में हुए बदलाव के बाद उपभोक्ताओं के अधिकारों में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है। अब यहां 50 लाख की कीमत तक के मुकदमे दाखिल होने लगे हैं, वहीं अब न्याय भी शीघ्र मिलने लगा है। आयोग के सदस्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नए संशोधन से एक नया प्रावधान जोड़ दिया गया है जिसके अनुसार आप देश के किसी भी हिस्से में ठगी के शिकार होते हैं, तो अपनी सुविधा के अनुसार अ...