बलिया, दिसम्बर 22 -- बलिया, संवाददाता। जिले के करीब एक लाख उपभोक्ताओं के यहां बिजली विभाग की ओर से लगाए गए नि:शुल्क स्मार्ट मीटर की अब लागत मूल्य की वसूली की तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है। जबकि स्मार्ट मीटर लगाते समय विभाग का दावा था कि केंद्र की रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, जो नि:शुल्क है। लेकिन केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के आदेश के बाद स्मार्ट मीटर का लागत उपभोक्ताओं के टैरिफ यानी, बिजली दर में जोड़कर वसूलने की तैयारी चल रही है। नए फरमान से जिले के करीब एक लाख स्मार्ट मीटर धारक बिजली ग्राहकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा। यह तो संयोग ही है कि जिले में 22 फीसदी ही स्मार्ट मीटर लगए हैं। सूत्रों की मानें तो जिनके यहां स्मार्ट मीटर लगा है, वह स्वतः प्रीपेड में तब्दील हो जा र...