मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एमओ उपभोक्ताओं को समय पर गुणवत्तापूर्ण अनाज का वितरण करें। एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी इसकी मानिटरिंग करें। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों को ये निर्देश दिये। पैक्स गोदाम एवं मीलों के कामकाज में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए 18 जून को सघन जांच अभियान चलाया जायेगा। खाद्यान्न के भंडारण का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए प्रखंडवार जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की गई है। उसी दिन शाम को जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा कि गोदाम पर कोई भी बिचौलिया या डीलर को नहीं जाना है, पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बंदरा प्रखंड के सिमराचक श्रीकंठ के पैक्...