पटना, अगस्त 24 -- राज्य सरकार ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह एवं सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत राशन अभिलेखों का डिजिटलीकरण एवं आधुनिकीकरण किया गया है। अब राशन कार्डधारियों के कागजातों का रख-रखाव पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से किया जाएगा। इससे लाभार्थियों को समय पर खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित होगी तथा विभागीय नियंत्रण व्यवस्था और मजबूत बनेगी। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है। विभाग ने कहा है कि इस पहल से जहां भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर रोक लगेगी, वहीं उपभोक्ताओं के अधिकार और अधिक सुरक्षित होंगे। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य भर की सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानें अब हर सोमवार को बंद रहेंगी। इसके अतिरिक्त राष्ट...