उरई, दिसम्बर 31 -- कदौरा। विद्युत बिल राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। अवर अभियंता अमन खान ने इसे एक बड़ी सफलता बताया है। कदौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम चंदरसी, कानाखेड़ा में विद्युत विभाग द्वारा लगाये गए कैम्प के माध्यम से उपभोक्ताओं भारी लाभ का अवसर दिया जा रहा है। जिन्होंने पहले कभी बिजली बिल जमा नहीं किया था। अवर अभियंता ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखकर योजना लागू की गई है। जिनमें उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है। इसके अलावा चेकिंग चलाकर 40 से अधिक बड़े बकायदारों के कनेक्शन काट आठ लाख की वसूली की। अब्दुल अलीम, यशवंत सिंह, दीवान विनीत यादव, ऋतिक श्रीवास्तव, परमलाल, अजय, विक्रम फूल सिंह,राजेन्द्र आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...