मुरादाबाद, जुलाई 15 -- बिजली विभाग के उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए 17 जुलाई से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिवसीय मेगा शिविर लगाया जाएगा। नगर में सिविल लाइंस स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क के सामने बिजली विभाग के कार्यालय परिसर में शिविर लगाया जाएगा। साथ ही सीतापुरी बिजलीघर परिसर और दिल्ली रोड स्थित हाईडिल कॉलोनी बिजलीघर में भी शिविर आयोजित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कांठ एसडीओ परिसर और ठाकुरद्वारा एसडीओ परिसर में शिविर लगाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया पहले 16 जून से शिविर आयोजित होना था। इस बीच अधीक्षण अभियंता समेत कई अधिशासी अभियंताओं और जेई के तबादले हो गए थे। इससे शिविर आयोजित नहीं हो सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...