शामली, सितम्बर 24 -- उपकेन्द्र चौसाना में उपभोक्ताओं की समस्याओं, बिलों की वसूली को लेकर कैम्प का आयेाजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक उपभोक्तो कैम्प में पहुंचे, इसमें 50 उपभोक्ताओं से डेढ़ लाख वसूलें गये। वहीं, बिलों में गड़बड़ी एवं अन्य समस्याओं की 70 शिकायतों में मे से 50 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। दस बिलों में संशोधन किया गया। विद्युत अधिकारियों द्वारा उपकेन्द्र पर कैम्प का आयोजन कर समस्याओं के निस्तारण से उपभोक्ता गदगद नजर आये। चौसाना के शामली बस स्टेंड पर स्थित बिजली उपकेंन्द्र पर विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण के लिये शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बिल वसूली का लक्ष्य भी रखा गया था। शिविर में एसडीएस शिवकुमार, एडीओ अनिल कुमार व जेई मोहम्मद मुबीन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें। शिविर में 110 उपभोक्ता अपने ...