देवरिया, अगस्त 26 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। उप निबंधक कार्यालय के बाहर सोमवार को भूमि बैनामा करने आई महिला और उसका विरोध करने वालों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गई और देर शाम शांति भंग में चालान कर दिया। खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा दक्षिण पट्टी निवासिनी जीतनी देवी पत्नी स्व. श्यामबहादुर यादव अपने तीन पुत्रों रमेश, उमेश और मनोज के बीच जमीन को लेकर विवाद का सामना कर रही हैं। सोमवार को जीतनी देवी गांव के ही पीयूष चौहान के नाम भूमि बैनामा करने उप निबंधक कार्यालय पहुंचीं। इसी दौरान उनके पुत्र उमेश को इसकी जानकारी हुई। आरोप है कि वह बिहार से कुछ लोगों को लेकर कार्यालय पहुंचा और बैनामा का विरोध करने लगा। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में हाथापाई ह...