अंबेडकर नगर, अक्टूबर 3 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में जमीन हड़पने के लिए शराब में नशीली दवा पिलाकर धोखाधड़ी से रजिस्ट्री करा लेने का मामला सामने आया है। मामले में उपनिबंधक, लिपिक समेत सात लोगों के विरुद्ध जालसाजी, धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामला एक वर्ष पूर्व चार सितंबर 2024 का है। आलापुर तहसील क्षेत्र के निकसपुर निवासी अमित कुमार पुत्र गामा प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी कटका थाना क्षेत्र के दुलहुपुर में पैतृक जमीन है। आरोप है कि रिश्तेदारी के नाम पर बुलाकर उसे शराब में नशीली दवा पिलाई गई और नशे की हालत में जबरन रजिस्ट्री कार्यालय जलालपुर ले जाकर उसकी कीमती पैतृक जमीन का विक्रय लेख तैयार करा लिया गया। अमित कुमार का कहना है कि सरकारी जेई गुलाबचन्द पुत्र बरखूराम ...