बरेली, दिसम्बर 30 -- ‎बरेली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र बरेली कॉलेज में क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ से आए उपनिदेशक डॉक्टर जयप्रकाश ने निरीक्षण किया। ‎उपनिदेशक डॉक्टर जयप्रकाश ने अध्ययन केंद्र में कराई जा रही परीक्षाओं पर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इग्नू एक सर्व सुलभ शिक्षा का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। इस अवसर पर अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो. वंदना शर्मा डॉ. बृजवास कुशवाहा, डॉ. अंकुर श्रीवास्तव, डॉ रमेश त्रिपाठी, डॉ. प्रियंक मल्होत्रा, भजनलाल, सरस शर्मा, दीपक लालाराम और हरे राम उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...