चंदौली, दिसम्बर 20 -- धीना। विशेष गहन पुनरीक्षण का हाल जानने के लिए सदर एसडीएम दिव्या ओझा शुक्रवार को बरहनी ब्लाक कार्यालय पहुंची। वहां बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने एसआईआर की प्रगति का हाल जाना। फार्म भरने मे आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। वहीं इस कार्य मे लगे कर्मियों को आवश्यक सुझाव परामर्श भी दिया। एसडीएम से बीएलओ ने बताया कि खासकर महिलाओं के मायके पक्ष की जानकारी जुटाने मे बाधा आ रही है। ऐसे मे मायके पक्ष का वोटर आई डी कार्ड मांगकर जानकारी जुटाने को एसडीएम ने कहा। वहीं बीएलओ को ईमानदारी से ससमय कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...