गाजीपुर, जनवरी 21 -- जखनिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सर्व समाज विकास एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष कमलेश राम के संग दर्जनो की संख्या मे दिव्यांगों ने आजमगढ़ के मेहनगर तहसील के उप जिलाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कमलेश राम ने कहा कि ठंड से राहत पाने के लिए शासन द्वारा जो भी कंबल आया था उसे वितरण में काफी धांधली की गई। जिसका लाभ दिव्यांगों को नहीं मिल पाया। इनके साथ मनीराम, अवधेश कुमार,जय बहादुर, विश्वनाथ, अवधेश कुमार, अजीत कुमार, अवधेश राम, राजेश यादव, रामसेवक चौहान, दुर्गावती देवी सहित काफी संख्या में दिव्यांग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...