बिजनौर, अगस्त 14 -- चांदपुर नपा के साहूवान वार्ड 16 में सभासद का उपचुनाव में प्रशांत कुमार 134 वोटो से विजयी हुए। जीत की खुशी में समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुई। नगर के साहूवान वार्ड 16 के सभासद रमेश गर्ग का डेढ़ वर्ष पूर्व बीमारी के चलते देहांत हो गया था तभी से यह सीट खाली पड़ी थी । सभासद के उपचुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में थे। लगभग 2557 वोटो में से 1259 वोट पड़े थे। इसका मतदान प्रतिशत 49.17 रहा था। इसी बात से स्वर्गीय रमेश गर्ग के पुत्र प्रशांत गर्ग जिनके चुनाव चिन्ह ओखली एवं जितेंद्र शर्मा उर्फ जीतू अनाज ओसता किसान चुनाव चिन्ह मिला था। बुधवार को तहसील सभागार में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटो की मतगणना शुरू हुई। जिसमें 1259 वोट में से ओखली के प्रत्याशी प्रशांत गर्ग को 682 वोट मिले और अनाज...