बाराबंकी, जनवरी 23 -- बाराबंकी। सड़क दुर्घटना में कुछ दिन पहले घायल हुए एक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है। रामनगर थाना के हथोईया गांव निवासी नौमीलाल पिछले शनिवार की शाम रानीगंज चौराहे से घर का सामान लेकर साइकिल से वापस घर लौट रहा था। तभी एक बाइक सवार ने भट्टा चौराहे के पास उसे टक्कर मार दी थी। टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए नौमीलाल को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पोस्मार्टम के बाद देर शाम को गांव पहुंचे शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के तीन बेटे और एक बेटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...