बलिया, सितम्बर 20 -- नगरा। क्षेत्र के लहसनी निवासी 36 वर्षीय सेना के जवान शिवप्रकाश शुक्ल की गुरुवार की रात उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही गांव में शोक की लर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि मृत सेना के जवान शुक्ल बीते एक सितम्बर को अपने तैनाती स्थल गंगटोक (सिक्किम) से छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। इसी बीच पांच सितम्बर को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वह घायल अवस्था रेलवे पुलिस को मिले, तो पुलिस ने इसकी सूचना घर पर दी। आनन-फानन में परिजन मुजफ्फरपुर पहुंचे और घायल जवान को उपचार के लिए लखनऊ लेकर चले गये। बीते रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृत जवान का अंतिम संस्कार लखनऊ में ही कर दिया गया। जवान के मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...