रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- किच्छा, संवाददाता। उपचार के दौरान युवक की मौत के मामले में पुलिस ने वांछित झोलाछाप को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। मंगल सेन पुत्र नन्हे लाल निवासी बंगाली कॉलोनी रोड, लक्ष्मी विहार वार्ड 2 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 जून को उनका पुत्र महेश पाल पेट में दर्द होने पर झोलाछाप चरन सिंह के पास इलाज कराने गया था। मगर झोलाछाप द्वारा दी गई कथित गलत दवा के कारण महेश पाल की मौत हो गई। आरोप लगाया था कि चरन सिंह ने जानबूझकर गलत दवा दी, जिससे उनके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था और वह तब से वांछित था। बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...