बगहा, दिसम्बर 31 -- जिले में वुशू के खिलाड़ियों के लिए उपकरण व सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। वे खेल भवन में रोजाना खेलने आते हैं। यहां प्रैक्टिस करते हैं जिला से लेकर राज्य स्तर तक के खेल में वे बेहतर प्रदर्शन अपनी बौलत करते हैं। लेकिन संसाधनों की कमी उनकी राह का रोड़ा बन जा रहा है। उनका कहना है कि अगर संसाधन बढ़ाये जाएं और नए-नए उपकरण दियेे जाएं तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल ला सकते हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि खेल भवन अधिकांश चुनाव, बोर्ड परीक्षा समेत अन्य सरकारी आयोजनों को लेकर हमलोगों के लिए बंद दिया जाता है। जिससे हम लोग खुलकर खेल नहीं पाते हैं। साल में दो-तीन महीना खेल भवन बंद रहने से हमारे प्रैक्टिस पर असर पड़ता है। मडल ला चुके खिलाड़ी शहयार गनी बताते हैं कि खेल भवन सह व्यायामशाला में वूशु खेल मैट, उपकरण आदि उपलब्ध नहीं ह...