सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- लंभुआ, संवाददाता। क्षेत्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सीताराम वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक श्री वर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए डीबीटी ऑपरेशन कायाकल्प जैसी योजनाओं के लाभ के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्मुखीकरण का उद्देश्य बच्चों के शिक्षा स्तर को ऊपर उठाना है। ब्लॉक प्रमुख डॉ. कुंवर बहादुर सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों एवं समुदाय का सकारात्म सहयोग आवश्यक है। नगर...