उन्नाव, दिसम्बर 12 -- उन्नाव, संवादाता। युवक के सिर पर डंडा मारकर उसे मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। नुरुद्दीन मोहल्ले में 22 वर्षीय तुफैल अहमद पुत्र रहीस अहमद का पड़ोस मे ही रहने वाले 23 वर्षीय मोहम्मद अली उर्फ रहमत अली पुत्र साबिर अली से अलाव तापने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमे रहमत अली ने तुफैल के सिर पर डंडा मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। वारदात के बाद से फरार था। मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली सदर ने रघुनाथखेड़ा के पास बाग में घेराबंदी कर नामजद अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त रहमत अली पुलिस टीम पर फायर करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में बायें पैर मे गोली लगी है, जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस द्वारा घायल...