लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ। उन्नाव स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13239/13240 पटना -कोटा- पटना एक्सप्रेस का ठहराव बुधवार से किया जाएगा। यह ठहराव प्रयोगात्मक आधार पर स्वीकृत किया गया है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि उन्नाव जनपद के सांसद डॉ. स्वामी साक्षी महाराज के अनुरोध पर यह ठहराव दिया जा रहा है। इस ठहराव के उपरांत, उन्नाव स्टेशन पर ट्रेन नंबर* 13240 ( कोटा- पटना एक्सप्रेस) 05 नवंबर से सुबह 05:16 बजे पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुक कर 05:18 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 13239 पटना - कोटा एक्सप्रेस) 06 नवंबर से उन्नाव स्टेशन पर रात्रि 00:36 पर पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद 00:38 बजे रवाना हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...