उन्नाव, अक्टूबर 6 -- उन्नाव। संवाददाता औरास थाना क्षेत्र के देवतारा गांव में रविवार शाम पिता-पुत्र समेत चार लोगों ने लाठी, लोहे की राड व तमंचा की बट से हमला कर एक दुकानदार की पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उधर बेटे की तहरीर पर पुलिस में केस दर्ज किया और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के मर्दनखेड़ा गांव के रहने वाले स्व. संतराम का पैंतालीस वर्षीय बेटा करन सिंह गांव में बाजार लगवाता था। गंड़ डल्लूखेड़ा गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र स्व. सूबेदा व उसका बेटा अमित, सर्वेश पुत्र सुरेंद्र तथा पप्पू पुत्र छोटे अक्सर शराब के नशे में बाजार पहुंचते और बाजार में दुकान लगाने वालों को परेशान करते थे। करन ने जब इसका विरोध किया गया तो रंजिशन चारों लोग उसे जान से मारने ...