गढ़वा, दिसम्बर 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ऋषभ चंद्रवंशी के नेतृत्व में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उस दौरान कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। जिलाध्यक्ष ऋषभ ने कहा कि उन्नाव गैंगरेप का मुख्य आरोपी भाजपा नेता कुलदीप सेंगर आज भी खुलेआम घूम रहा है जो न्याय व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसे जघन्य अपराध के आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए ताकि समाज में कड़ा संदेश जाए। उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस-भाजपा द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। उसके कारण महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। युवा कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार की चुप्पी की कड़ी निंदा की और पीड़िता ...