उन्नाव, दिसम्बर 31 -- उन्नाव, संवाददाता। उन्नाव का मूल निवासी और वर्तमान में कानपुर लाटूश रोड का रहने वाला टैंपो चालक श्रवाण कुमार विश्वकर्मा अब लोगों को हवाई सैर कराएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से एनओसी मिलने के बाद, 2026 की पहली तिमाही में लखनऊ से उड़ानें शुरू करने का दावा किया गया है। श्रवण उन्नाव के गांव गजौली के निवासी है। जहां से वह कलक्टरगंज फाटक के निकट अपने पैतृक आवास में रहते थे। यहां से वर्ष 2016 में नोटबंदी के दौरान श्रवण पिता रमाशंकर विश्वकर्मा और मां सुशीला के साथ कानपुर शहर के लाटूश रोड की तंग गलियों में पहुंच गए। जहां वह पहले टैंपो चलाकर फिर प्रापर्टी आदि में हाथ हाजमाते हुए यहीं से आसमान तक पहुंचे। शंख एयरलाइन के संस्थापक व चेयरमैन श्रवण कुमार विश्वकर्मा अब अपनी एयरलाइन शुरू करने जा रहे हैं। 24 दिसंबर को नागरिक उड्डयन मंत्र...