भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। एमआरएमए (मेरा रेशम मेरा अभिमान) अभियान के तहत मंगलवार को रेशम तकनीकी सेवा केंद्र पर तसर रेशम रीलिंग एवं कताई पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महाप्रबंधक सह सहायक उद्योग निदेशक रेशम द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 27 प्रतिभागियों ने व्यावहारिक प्रशिक्षण में भाग लिया। तसर रेशम रीलिंग व कताई प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रशिक्षण में भाग लेते हुए रेशम तकनीकी सेवा केंद्र के वैज्ञानिक बी. आकाश शर्मा ने उन्नत मशीनों से प्राप्त तसर रेशम धागे की बेहतर गुणवत्ता पर जोर दिया। केंद्र के प्रभारी त्रिपुरारी चौधरी ने रीलिंग और कताई प्रक्रियाओं के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशिक्षुओं से पारंपरिक तरीकों की तुलना में आधुनिक तकनीकों को अपनाने को कहा और उत्पादित धागे के प्रकारों और ...