दुमका, जनवरी 17 -- मसलिया, प्रतिनिधि।मसलिया प्रखंड क्षेत्र दलाही पंचायत अंतर्गत अगोईजोड़ी गांव में कृषि पशुपालन विभाग की और से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत शुक्रवार को किसानों के बीच दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित कृषि बिशेषज्ञ एन आर एल एम के धीरेंद्र कुमार ने 40 पुरुष एवं महिलाओं को खेती से संबंधित कई जानकारियां दी। उन्होंने दलहन की खेती, बीज उत्पादक , पानी पटवन, कौन सी खाद का उपयोग एवं फसल काटने की विधि सहित रखरखाव के वारे में बिस्तार बताया। मौके पर उपस्थित बीटीएम श्यामसुंदर सिंह ने उपस्थित महिला किसानों को बताया कि कम लागत से खेतीकर अधिक उपज के साथ अपने आर्थिक स्थिति को सशक्त करे। कहा कि सरकार की और से खेती करने के लिए चना, मुसुर, सरसो, गेंहू आदि बीज निशुल्क दिया जा रहा है। इसका सही उपयोग कर अपने...