उना, जून 14 -- हिमाचल प्रदेश पुलिस ने उना स्थित एक होटल में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस सेक्स रैकेट को संचालित करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे ऑपरेशन को एक सूचना मिलने के बाद अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित यादव ने बताया कि एक टीम को सूचना मिली थी कि पीर निगाहे धार्मिक स्थल के पास स्थित होटल का रिसेप्शनिस्ट कमरे का इस्तेमाल वेश्यालय के रूप में करता है। पुलिस को यह भी जानकारी लड़कियों को पैसे का लालच देकर वेश्यावृत्ति में धकेलता है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित यादव ने बताया कि दो लोगों- रिसेप्शनिस्ट दीना नाथ और रवि कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी...