बरेली, दिसम्बर 18 -- फतेहगंज पश्चिमी। बेसिक स्कूलों की उन्नासी मिनी स्टेडियम में हुईं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ भानुशंकर गंगवार ने किया। प्राथमिक स्तर के एथलेटिक्स में बालक वर्ग में चिराग, साहिल और सोहेल व बालिका वर्ग में गौरी, रिया और आरती ने बाजी मारी। कबड्डी और खो-खो में प्राथमिक स्तर पर चिटोली न्याय पंचायत विजेता रहीं। ओवरऑल चैंपियन उनासी को घोषित किया गया। उच्च प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग में आर्यन और पवन, बालिका वर्ग में देविका, निशा, शीतल और सुमंगला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कबड्डी और खो-खो में यूपीएस औंध, नारा फरीदपुर और मनकरी की टीमें विजयी रहीं। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। अमर कुमार द्विवेदी के संचालन में हुई प्रतियोगिताएं में हरीश गंगवार, हरीश बाबू, अखिलेश गंगवार, विनोद चौधरी, सीमा कपूर, अमित...