पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। उधार सिगरेट न देने पर युवक ने अपने साथियों की मदद से दुकानदार की पिटाई कर दी। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव नगरा ताल्लुक मूसेपुर निवासी रवि शंकर पुत्र मोहनलाल ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 16 दिसंबर 2025 रात पौने नौ बजे अपनी दुकान पर बैठा था। तभी अमित पुत्र आसे राम का बहनोई दुकान पर आया और उधार सिगरेट मांगने लगा। दुकानदार के द्वारा मना करने पर अमित, राजीव, अर्जुन ने आकर दुकानदार के साथ गाली गलौज करके मारपीट करना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने कीधमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...